Voter ID application form in hindi। Voter ID apply online। वोटर कार्ड के केसे ऑनलाइन आवेदन करे। वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन फॉम केसे सबिट करे
Voter ID card के लिए apply करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा portal की शुरुआत कर दी गई है। जिन लोगों ने अपना वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बना रखा है। वह लोग भारत के निवार्चन आयोग्य (election commission of India) की official website पे जाकर online आवेदन कर सकते हो।जो लोग अपना नाम वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में देखना चाहता है उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। युवाओं की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वही अपना वोटर आईडी प्रणाली किस तरह से नामकरण (voter ID) के लिए पात्र है।
Voter ID card online 2020
Voter ID card (Election card ) 2020-21 के लाभ
- Voter ID card का आप पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हो।
- Voter ID card आप Election में भी उपयोग कर सकते हो और आप government के कामुक के लिए भी इसकी बहुत जरूरत होती है।
- Voter ID card बनाने (आवेदन) के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है।
- वोटर आईडी ( Election card) के चलिए आप देश में होने वाले आगमी में चुनाव में अपना मतदान दे सकते हो।
Voter ID card online apply के लिए जरूरी दस्तावेज
वोटर आईडी कार्ड (election card) के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको भारत की निर्वाचन आयोग (Election commission of India) की official website पर जाना होगा।
- Official website पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- Votor id apply online
- इस होम पेज पर आपको register new to vote का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाएगा।इस पेज पर आपको चीज में निम्नलिखित अनुभाग यहां दिखाई देगा।
- Voter ID card बनाने के नए उम्मीदवार है तो आप पहले खंड और भरे फॉम-6 पर क्लिक करें।
- New Voter ID Form 6 Online
- Voter ID Card Form 6
- आप अपने वर्तमान वोटर आईडी कार्ड में कुछ सुधार करना चाहते हैं, तो आप दूसरे सेक्शन पर क्लिक करें और फॉर्म -8 पर भरें।
- अगर आपके पास दो या अधिक वोटर आईडी कार्ड हैं और आप आनरोल को हटाना चाहते हैं तो फॉर्म -7 भरें।
- जब आप अपने इच्छित क्षेत्र पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो क्रमशः फॉर्म -6, फॉर्म -7 और फॉर्म -8 के साथ खुलकर आ जाएगी।
- इसके बाद इस पेज पर आपके सामने Application Form खुल जायेगा इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक Documents upload करें ने होगे। आवेदन फॉर्म के अंतिम में आपको Submit बटन मिलेगा अब आप submit बटन पर क्लिक करें। इस फॉर्म को आप सबमिट कर दीजिए
0 टिप्पणियाँ